पुलिस ने भोटा से जाहू सुपर हाईवे पर लगाया था नाका
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
भोरंज थाना के जाहू पंचायत के कांगुघटटी गांव के पास जाहू में पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से चरस बरागद की है।
मिली जानकारी के अनुसार जाहू पुलिस ने भोटा से जाहू सुपर हाईवे पर नाके के दौरान कांगुघटटी गांव के पास नाके के दौरान युवक से 96 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ केस दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी कृष्णा देवा 19 वर्ष जिला हमीरपुर से नाके के दौरान कांगुघटटी गांव के पास 96 ग्राम चरस पाई गई।
पुलिस ने बुधवार रात को 9 बजे के आसपास कांगुघटटी गांव के पास नाका लगाया गया था तो उस समय एक युवक वहां से पैदल जा रहा था। पुलिस को देखकर युवक इधर-उधर भागने लगा।पुलिस कर्मचारियों ने उसे शक होने पर पकड़ा तो उसने अपनी जेब से एक लिफाफा खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने युवक के द्वारा फेंके गए लिफाफ को चेक किया तो उसमें चरस पाई गई। जाहू पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज अख्तर ने नाके के दौरान युवक से 96 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की है।
0 Comments