Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली के ताहलियां में पुलिस की नाकाबंदी 16 पेटी देशी श@राब बरामद

                                                      इनोवा गाड़ी से पकड़ी गयी शराब की 16 पेटी 

ज्वाली ,रिपोर्ट अमित गुलेरिया 

जिला पुलिस नूरपुर में जावली के ताहलियां में गाड़ी से शराब पकड़ने  में सफलता हासिल  की ! जानकारी के अनुसार पुलिस ने दे रात को ताहलियां में नाकाबंदी कर रखी थी कि इस दौरान इनोवा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो 16 देसी शराब संतरा मार्क बरामद हुई !

पुलिस ने आनंद कुमार पुत्र मदन लाल  निवासी पपलाह तथा विशाल कुमार पुत्र औंकार निवासी भूगतियाल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने ताहलिया में इनोवा गाड़ी से शराब की 16 पेटी देसी वह संतरा बरामद की है पुलिस ने आनंद कुमार पुत्र मदन लाल  निवासी पपलाह तथा विशाल  कुमार पुत्र औंकार  निवासी भुगतियाल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है !







Post a Comment

0 Comments

 नगरोटा बगवाँ विधानसभा क्षेत्र के दो मंडलों के अध्यक्षों की सर्वसहमति से हुई नियुक्ति