Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

14 गोरखा सेना प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू में 305 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली

                                    14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में हुआ अग्निवीर-4 का शपथ समारोह

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

14 गोरखा सेना प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू में 305 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली। सेना के धर्म गुरु ने ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे गीता पर हाथ रखवाकर जवानों को शपथ दिलाई। 

मंगलवार सुबह भारतीय सेना की वर्दी पहन अग्निवीर शपथ ग्रहण करने के लिए उत्सुक नजर आए। सुबह करीब 8:20 बजे सुबाथू सेना के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीपी सिंह ( सेना मेडल, अति विशेष सेना मेडल) ने सेना के वाहन में सवार होकर दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद सेना के धर्म गुरु के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत की धुन पर सेना की एक टुकड़ी स्टेडियम के मुख्य दरबार से शपथ समारोह में शामिल जवानों तक पहुंची। 

इस दौरान स्टेडियम में उपस्थित सभी जवानों और दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर तिरंगे को सम्मान दिया।इसके बाद शपथ समारोह में शामिल सभी जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए ब्रिगेडियर पीपी सिंह को सलामी दी। ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान सभी बेस्ट रिक्रूट को सम्मानित किया। वही इस दौरान सेंटर की परंपरा के अनुसार पूरे प्रशिक्षण के बेस्ट रिक्रूट अपिल ख्वास को चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया गया। ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने अग्निवीरों को बधाई दी। 


उन्होंने कहा कि अभी देश के लिए काफी चुनौती है। जिसके लिए सभी को युद्ध में आधुनिक तरीके की ट्रेनिंग दी गई है। उम्मीद है कि सभी जवान देश के लिए ईमानदारी से अपनी सेवा देंगे। ब्रिगेडियर पीपी सिंह के संदेश के बाद जवानों ने कदम ताल के साथ भारतीय सीमा की ओर रवानगी का पहला कदम बढ़ाया।14 जीटीसी के जवानों ने शपथ समारोह के दौरान सेना में फिटनेस का परिचय भी दिया। सेना की पीटी टीम ने आग के गोले से छलांग मारकर खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर सेना के आला अधिकारियों सहित सुबाथू के सभी स्कूलों के बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments

 शिमला में खड्ड में जा गिरी का@र