संस्था ने विजेता और उपविजेता टीमों की इनाम राशि में की बढ़ोतरी
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
ग्रामीण विकास खेल एकता मैदान नोरा में खेले जांएगे 10बीं अवाम क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच। खिलाडिय़ों के सहयोग और खेल भावना को देखते हुए संस्था ने विजेता और उपविजेता टीमों की इनाम राशि में बढ़ोतरी की है।
उपविजेता की इनाम राशि रु5100/- से बढाकर रू 8100/- व विजेता टीम के रू11000/-से बढ़ाकर रूप 15000/- ट्राफी संग दी जायेगी। मैच का आगाज नये कलैंडर बर्ष के पहले दिवस से शुरू होगा जिसको हरी झंडी अवाम संस्था के उपाध्यक्ष भाई प्रीतम चंद देंगे। मैच सुपर 8की तर्ज पर डिक्सन गेंद से खिलायें जायेंगे। एम्पायर का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। खिलाड़ी अपने सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखें।खेल को खेल भावना से खेलने के संस्था आपका हार्दिक स्वागत करती है। यह जानकारी अवाम संस्था के खेल निर्देशक भाई तिलक राज ने सांझी की।
0 Comments