एशिया कोर्फबाल चैंपियनशिप में भारत की शानदार शुरुआत
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हांगकांग में शुरू हुई एशिया कोर्फबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का पहले मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम ने कोरिया को 36-2 के विशाल स्कोर से पराजित कर तीन अंक प्राप्त किए।
टीम के कोच और हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि पहले मैच में हिमाचल के सारंग, सूरज, यामिणी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कोरिया के खिलाफ एक के बाद एक गोल दागे। नितेश, आलीशा और शिल्पा ने उम्दा प्रदर्शन कर भारतीय टीम का स्कोर 36 तक पहुंचाया है। पहले मैच में धमाकेदार जीत से भारतीय टीम का हौसला बुलंद है।भारतीय टीम को ए ग्रुप में रखा गया है।
पहले दिन चीन ने दो मैच, भारत ने एक मैच और चीनी ताइपे ने एक मैच जीता है, जबकि जापान, कोरिया ने एक-एक और मकाऊ (चीन) ने दो मैच हारे। ग्रुप-ए में चीन के 6 अंक और भारत और चीनी ताइपे 3-3 अंक अर्जित कर बराबरी पर हैं। भारतीय टीम का दूसरा मैच चीनी ताइपे के साथ होगा। टीम के कोच विनोद ठाकुर ने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरे तालमेल के साथ खेल रहे हैं और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
0 Comments