Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़

                                           दोहरानाला में दिया शातिरों ने वारदात को अंजाम

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के साथ लगते दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने सोने-चांदी के गहनों के साथ 70 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने कुल्लू पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना 26 नवंबर रात की है, जबकि इसका पता 27 नवंबर को सुबह चला जब दोहरानाला की रहने वाली एक महिला अपने दूसरे घर से यहां पहुंची। उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। जब महिला ने कमरे में रखे ट्रंक को देखा तो इसका ताला भी तोड़कर शातिरों ने इसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। 


ट्रंक में रखे सोने का मंलगसूत्र, सोने की अंगूठियां सहित सोने-चांदी के अन्य आभूषण गायब थे। इनकी कीमत करीब 4:50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा ट्रंक में रखी गई 70 हजार रुपये की नकदी भी गायब पाई गई। घर के अंदर चोरी की वारदात को किसने अंजाम दिया है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। कुल्लू सदर थाना ने महिला पार्वती की शिकायत पर केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज कर दिया है। महिला के बयान दर्ज किए गए हैं। घटना के समय वह दोहरानाला में अपने दूसरे घर में थीं। कहा कि चोरी के आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।





Post a Comment

0 Comments

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़