Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी स्कूल बस की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की हुई थी मौ@त

                                                    बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के साथ लगते लाल सिंगी गांव में बीते मंगलवार को सड़क हादसे में लापरवाही से वाहन चलाने पर निजी स्कूल बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस हादसे में कोटला खुर्द निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार महिंद्र सिंह निवासी कोटला खुर्द ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे झलेड़ा से अपने गांव कोटला खुर्द जा रहा था। इसी दौरान लाल सिंगी कन्या काॅलेज के पास एक बाइक संपर्क मार्ग से आई और ऊना धर्मशाला सड़क मार्ग पर दाखिल हुई।


 बाइक सवारों ने झलेड़ा जाने वाली सडक को आधा पार कर लिया था कि उसी समय एक पीले रंग की निजी स्कूल बस तेज रफ्तार में ऊना की तरफ से झलेड़ा की ओर आई। इस दौरान बस तेज रफ्तार में बाइक सवार से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग बाइक सवारों की सहायता करने पहुंचे। शिकायतकर्ता ने बताया बाइक सवारों की पहचान उसी के गांव के ज्ञान चंद व उसके भाई धर्मपाल निवासी कोटला खुर्द तहसील व जिला ऊना के तौर पर हुई।


 वहीं, निजी स्कूल बस चालक की पहचान अवतार सिंह निवासी गोंदपुर बुल्ला तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि हादसा बस चालक अवतार सिंह की ओर से तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।



Post a Comment

0 Comments

मवेशियों को चरा रही महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौ@त