सरकार के इस महकमे को आई पी एच विभाग के नाम से जाना जाता था
पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
पहले प्रदेश सरकार के इस महकमे को आई पी एच विभाग के नाम से जाना जाता था । अव केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस विभाग को जल जीवन मिशन अर्थात जल शक्ति विभाग का नाम दिया गया है।
परिणामस्वरूप जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नायक कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रधानमंत्री ग्रांम सड़क योजना तमाम भारतवर्ष के गाँव गाँव में सबसे लोकप्रिय सिद्ध हुई , उसी तरह भारत वर्ष के सबसे लोकप्रिय प्रधानमन्त्रियों में से एक नरेन्द्र भाई मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत भारतवर्ष के हर घर में नल अति लोकप्रिय सिद्ध हो रही है।
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि आज से ठीक 12 वर्ष पूर्व 6 मार्च 2012 को तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमन्त्री प्रो प्रेम कुमार धूमल , सिंचाई एवं जन स्वास्थ मन्त्री ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि व बतौर विधायक उन्होंने पेयजल योजना दरंग ,धोरन , घनेटा के संवर्धन की आधार शिला रखी थी तो उस वक्त यह कतई नहीं सोचा था कि 12 वर्षों के उपरान्त भी यहाँ के वशिंदे बनैर खडड से सीधे पाईप में डाले पानी को पशुओं की तरह पीएंगे ।
0 Comments