एयरपोर्ट विस्तारीकरण... जुगेहड़ मुहाल में बांटी 23 करोड़ रुपये मुआवजा राशि
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत जुगेहड़ मुहाल में विस्थापितों को मुआवजा राशि का वितरण शुरू हो चुका है। अब तक लगभग 23 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
इसके अलावा रछियालु मुहाल में भी मुआवजे का आवंटन कार्य आरंभ हो गया है।जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने मुआवजा आवंटन की प्रक्रिया मुहाल के आधार पर शुरू की है। जुगेहड़ मुहाल के लिए निर्धारित 32 करोड़ रुपये में से 23 करोड़ रुपये विस्थापितों को वितरित किए जा चुके हैं। यह राशि उन लोगों को दी जा रही है जिन्होंने जिला प्रशासन को शपथ पत्र सौंपे हैं।
गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाग, बल्ला, बरस्वालकड़, भेड़ी, ढुगियारी खास, गगल खास, झिकली इच्छी, मुगरेहड़, सहौड़ा और सनौरा गांवों के लोग प्रभावित होंगे। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रछियालु, जुगेहड़, भड़ोत और क्योड़ी गांव भी इस परियोजना के दायरे में आएंगे।वर्तमान में 1,370 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी रनवे पटी पर विमान उतरते और उड़ान भरते हैं, लेकिन अब रनवे को 3,110 मीटर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है।
इसके लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य के चलते भू अधिग्रहण के लिए जुगेहड़ मुहाल के प्रभावितों को अब तक 23 करोड़ रुपये वितरित कर दिया गया है। रछियालु मुहाल में भी मुआवजा वितरण शुरू हो चुका है। रछियालु मुहाल में 126 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा जाएगा।
0 Comments