Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक कार में अचानक लगी आग,बाल-बाल बचे तीन सवार

                                                  सड़क पर दौड़ती कार बन गई आग का गोला

किन्नौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

रल्ली के पास बुधवार को एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। जानकारी के अनुसार कार एचपी 26-2500 में तीन लोग भावानगर से लिप्पा की ओर जा रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही कार रल्ली के समीप पहुंची, तो कार के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा।

चालक कुलदीप और कार में सवार दो लोग कार से बाहर निकल आए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। इस घटना में कार पूरी तरह से जल गई है।वहीं, कार में आग लगने के बाद वाहन चालकों में दहशत है। लोगों का कहना है कि वाहनों में आग लगने की इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कंपनियों को इंतजाम करने चाहिए। सड़क पर कार को जलता  देखकर यहां कुछ देर के लिए लोगों की भारी भीड़ हो गई। यही नहीं वाहनों की दोनों तरफ लाइनें लगी रहीं।


बाद में किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया गया और रास्ते को बहाल किया गया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने लोगों को वाहन नियंत्रित गति से चलाने की हिदायत दी। कहा कि इससे वाहन दुर्घटना के मामलों में कमी आएगी।उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के हरिपुरधार बाजार में मंगलवार रात को आरा मशीन शालिका में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की सूचना है। 


आरा मशीन मलिक बलवीर ठाकुर ने बताया कि आग लगने से उनकी स्मॉल स्केल इंडस्ट्री में रखी खराद मशीन, रूई पिंजा, आटा चक्की, इंडस्ट्री को चलाने वाली मोटर के साथ अन्य सारा सामान नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि खराद मशीन के साथ फर्नीचर बनाने का सामान भी जलकर नष्ट हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना उनके इंडस्ट्री के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें दी लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। नायब तहसीलदार संतोष नेगी ने बताया कि विलेज रेवेन्यू अधिकारी को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। 




Post a Comment

0 Comments

एचपीटीडीसी को सीएम से अपने हाथों में लेने का अनुरोध