कब्जाधारियों से 28 नवंबर तक मांगा जवाब
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
लंबागांव क्षेत्र की सोल वनेहड़ पंचायत के हार गांव में लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों के संबंध में प्रशासन ने 28 नवंबर तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
अगर प्रशासन को 28 नवंबर तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो प्रशासन कब्जों को हटाने के संबंध में कभी भी कार्रवाई कर सकता है। इस क्षेत्र के एक व्यक्ति की ओर से आरटीआई के तहत ली गई जानकारी में खुलासा हुआ था कि इस क्षेत्र में 30 से ज्यादा लोग पिछले कई वर्षों से सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इस व्यक्ति ने प्रशासन को शिकायत की थी।
यहां मजेदार बात तो यह है कि आरटीआई कार्यकर्ता के पास खुद भी अवैध कब्जा है लेकिन उसने स्वयं अपने कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन को कह दिया है कि वह स्वयं ही अपना कब्जा हटा देगा। अब प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर पिछले कई वर्षों से कुंडली जमाए बैठे लोगों से 28 नवंबर तक समय देकर के लिखित में जबाव मांगा है।
इन कब्जाधारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो हार गांव में 28 नवंबर के बाद प्रशासन का पीला पंजा कभी भी चल सकता है। नायाब तहसीलदार जयसिंहपुर विजय शर्मा ने बताया कि सोल वनेहड़ के हार गांव में लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के संबंध में कब्जाधारियों से 28 नवंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
0 Comments