करीब 5,000 से अधिक युवाओं ने किया था आवेदन
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
जल शक्ति विभाग मंडल देहरा ने बेरोजगार युवाओं बड़ा झटका दिया है। सितंबर माह में पैरा पंप ऑपरेटर, मल्टी टास्क वर्कर और पैरा फिटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए करीब 5,000 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था।
अब विभाग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए भर्ती प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया है।जल शक्ति विभाग ने सुनहेत, हरिपुर और देहरा उपमंडल के तहत कुल 40 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों में 8 पैरा पंप ऑपरेटर, 4 पैरा फीटर और 28 मल्टी टास्क वर्कर शामिल थे। आवेदकों ने 30 सितंबर तक आवेदन किया था, लेकिन अब विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।
यह भर्ती प्रक्रिया पहले भी जनवरी में शुरू की गई थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते उस समय भी इसे पूरा नहीं किया जा सका था। अब फिर से विभाग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया है। नौकरी की चाहत लिए सैकड़ों बेरोजगारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। युवा इंतजार कर रहे थे कि शीघ्र ही साक्षात्कार की तारीख तय होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उधर, जल शक्ति विभाग मंडल देहरा के अधिशासी अभियंता अनीश ठाकुर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को संशोधित किया जा रहा है। पहले ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र भी विभाग के देहरा मंडल के तहत आता था। मगर अब ज्वालामुखी में जल शक्ति विभाग का नया कार्यालय खुलने के कारण भर्ती प्रक्रिया को फिर से संशोधित किया जा रहा है। जल्द ही नए सिरे से आवेदन मांगे जाएंगे।
0 Comments