पार्क बना मधुशाला, कोई नहीं पूछने वाला
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
धीरे-धीरे शहर शराबियों के गिरफ्त में आता जा रहा है। इन दिनों शराब के शराबियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे चोरी छिपे किसी एकांत जगह की तलाश कर वहां शराबनोशी करने वाले बेवड़े अब सरेआम प्याले छलका रहे हैं।
इन पर नकेल कसने के जिम्मेदार लोग स्वयं ही मानो नशे में हैं। शराबियों के बुलंद हौसले के चलते इस प्रकार के दृश्य शहर में आम दिखाई देने लगे हैं।जिला मुख्यालय ऊना का मुख्य पार्क मधुशाला बनता जा रहा है। ऊना शहर के एमसी पार्क में शाम होते ही रोजाना जाम छलकने लगते हैं। नशेड़ी शराब की खाली बोतलों को इधर-उधर फेंक रहे हैं।
मगर नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। हालांकि नगर परिषद ने पार्क में चौकीदार की तैनाती कर रखी है, लेकिन नशेड़ियों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।ता दें कि उक्त पार्क शहर के बीचोंबीच स्थित है। ऐसे में पार्क में सुबह शाम लोग सैर करने के लिए परिवार सहित आते हैं।
इसके अलावा पार्क में लगे झूलों के कारण बच्चों के खेलने के लिए पहुंचते हैं। मगर शाम होने के बाद पार्क में नशेड़ियों के ढेरा डालने से बच्चों और बुजुर्गों का टहलना भी कम हो रहा है।यह मामला मेरे ध्यान में आया है। इस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
0 Comments