Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब फिर चिट्टा पकड़े जाने की घटना ने विन्द्रावन को कलंकित:प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

                                                       दागदार व शर्मशार करके रख दिया

पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि अव उन्हें यह बताते हुए भी शर्म लगती है कि वह नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत विन्द्रावन वार्ड के निवासी हैं।

 जहाँ इस तरह के चिट्टे के व्यापार की एक के वाद एक घटना ने इस वार्ड को पूरे प्रदेश में बदनाम करके रख दिया है। पूर्व विधायक ने कहा विन्द्रावन के दोनों प्राइमरी व स्कैण्डरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बहुत परेशान हैं कि कहीं इस चिट्टे की लत उनके बच्चों को न पड जाए । पूर्व विधायक ने कहा इस क्षेत्र की इसी चिन्ता को गम्भीरता से लेते हुए तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी ने चिटटा व्यापारियों के ऊपर नकसेल कसने के लिए विन्द्रावन में पुलिस चोक्की खुलवा दी थी ।



जो कि इस धंधे में संलिप्त दुराचारियों व स्कूली छात्रों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखे हुए थी । लेकिन सुक्खू सरकार ने जय राम सरकार द्वारा खोले गये अन्य विभागों के साथ इस पुलिस चोक्की को भी बन्द करके रख दिया । परिणामस्वरूप उसके बाद सरकार के इस निर्णय से चिटटा व्यापारियों के होंसले बुलन्द हो गये हैं। पूर्व विधायक ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि अगर यही स्थिति बदस्तूर रही तो खासकर स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जनहित में यहाँ के स्कूल के बच्चों की संख्या को पालमपुर व घुघर में विलय (मर्ज ) करने का आग्रह किया जाएगा ।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक