गोल गप्पे का पानी, कॉफी के सैंपल घटिया पाए गए
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से गोल गप्पे का पानी और काॅफी के लिए गए सैंपल सब स्टैंडर्ड (घटिया) पाए गए हैं। इसके अलावा सरसों का तेल भी मिक्स ब्रांडेड निकला है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ऊना की टीम की तरफ से बीते सितंबर में यह सैंपल लिए गए थे। टीम की तरफ से कुल 17 सैंपल लिए गए थे। इनमें से अभी तीन की रिपोर्ट कंडाघाट लैब से आई है। विभाग की टीम ने सितंबर में ऊना शहर से गोल गप्पे के पानी के सैंपल लिए थे। इसमें रंग का अधिक इस्तेमाल होने पर इसे सब स्टैंडर्ड पाया गया।
वहीं, कॉफी भी विभाग की तरफ से तय मानकों पर खरी नहीं उतरी है। साथ ही सरसों के तेल का भी एक सैंपल ऊना जिला से लिया गया था। इस तेल को भी मिक्स ब्राडेंड बताया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश धीमान ने बताया कि सितंबर माह में उक्त सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट अभी आई है। इस पर विभाग की तरफ से आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0 Comments