Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजली की चोरी करने वालों पर विभाग ने कसा शिंकजा

                                  बिजली चोरी करते तीन पकड़े, दो लाख रुपये जुर्माना वसूला

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विद्युत उपमंडल मारंडा ने भी बिजली की चोरी करने वालों पर शिंकजा कस दिया है। बिजली चोरी करने वाले लोगों पर बिजली बोर्ड की टीम ने लाखों रुपये में जुर्माना लगाया है।

 साथ ही बिजली चोरी करने पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया है।जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल मारंडा ने सहायक अभियंता की अगुवाई में बिजली बोर्ड के उड़नदस्ते ने बुधवार को उपमंडल के तहत करीब 50 घरों की जांच की। इसमें बिजली बोर्ड की टीम ने अरला, मनसिंबल और दरंग में एक-एक उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। 


इस पर बिजली बोर्ड ने चोरी कर रहे लोगों से करीब दो लाख चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला।बिजली बोर्ड द्वारा की जा रही जांच का बड़ा कारण कई जगहों से बिजली चोरी होने की शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद बिजली बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, बिजली बोर्ड मारंडा के एसडीओ ई. अभयराज ने कहा कि बोर्ड के उड़नदस्ते ने बुधवार को कई गांवों के घरों में जाकर बिजली की जांच की। इसमें तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। आरोपियों से जुर्माना वसूलने के साथ ही आगे ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी करने बारे चेताया है।





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र