विद्युत बोर्ड प्रबंधन के निर्णयों से पेंशनर नाराज
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम इकाई फतेहपुर की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष धर्म वीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी पेंशनभोगियों ने एक स्वर में बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति को सुव्यवस्थित करने के नाम पर कर्मचारी और पेंशनभोगी विरोधी निर्णय लेने के लिए विद्युत बोर्ड प्रबंधन की कड़ी निंदा की।
बैठक में निर्णय पारित कर पेंशनरों ने प्रदेश में संघर्षरत विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों और अभियंताओं के संघर्ष को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। बैठक में मांग की गई कि विद्युत बोर्ड प्रबंधन इंजीनियरों के 51 पदों को समाप्त करने और आउटसोर्स पर कार्यरत 81 चालकों की छंटनी के फैसले को अविलंब वापस लिया जाए और बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू करने और आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाए जाने की मांग की गई।
बैठक में यह भी मांग की गई कि पेंशनर्स के लंबित एरियर और संशोधित ग्रेच्युटी व लीव इन्कैशमेंट आदि की पेमेंट अविलंब जारी की जाए। पेंशनरों ने बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर कर्मचारी और पेंशनभोगी विरोधी फैसले वापस नहीं लिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बैठक को इकाई सचिव कुलजीवन डोगरा, मुख्य संगठन सचिव महिंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम लाल, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता वीर सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।
0 Comments