Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को मिली कामयाबी

                                                     रैहन में 91 पेटी शराब जब्त,केस हुआ दर्ज 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला पुलिस नूरपुर की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना रैहन की टीम ने बुधवार सुबह दो अलग-अलग मामलों में 91 पेटी शराब बरामद की। 

यह कार्रवाई गोलवां-न्यू बस्ती रोड और वरोह क्षेत्र में की गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग चार बजे पुलिस थाना रैहन के प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। 


इस दौरान पुलिस टीम ने गोलवां-न्यू बस्ती रोड के समीप जंगल में खड़ी एक कैंटर की तलाशी ली तो उसमें 79 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पुलिस को देखकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने कैंटर और शराब को कब्जे में ले लिया। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।वहीं, दूसरी कार्रवाई में सुबह नौ बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरोह के जीत राम के घर में दबिश दी।


यहां तलाशी के दौरान गोशाला में बनाए स्टोर से 11 पेटी देसी शराब और एक पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग) बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अवैध कारोबार करने वालों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

बड़ूखर ब्लॉक की हटली बीट में बरामद किए 16 खैर के मोछे