ऊना में सवा घंटा देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली एवं ऊना जिले के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेनों के देरी से आने का क्रम लगातार जारी है। धुंध के चलते रेल गाड़ियों की रफ्तार थम रही है। लगातार रात और सुबह के समय गंतव्यों की ओर निकलने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
कम दृश्यता के चलते ट्रेनों के पहिये थम गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ऊना में हिमाचल एक्सप्रेस करीब सवा घंटा देरी से पहुंची। दूसरी ओर बीती रात ऊना से निकली यही गाड़ी एक घंटा 42 मिनट देरी से दिल्ली पहुंची जबकि ऊना से तड़के निकली जनशताब्दी ट्रेन भी एक घंटा 27 मिनट देरी से नई दिल्ली पहुंची। हालांकि, अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 15 मिनट देरी से पहुंच रही हैं।
जो ट्रेनें एक घंटे से ज्यादा समय देरी से अपने गंतव्यों तक पहुंचीं। इससे यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह सोमवार को दिल्ली से आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन को अपने निर्धारित समय 6:40 बजे सुबह पहुंच जाना चाहिए था लेकिन यह ट्रेन धुंध के कारण सवा घंटा देरी से ऊना में 7:54 मिनट पर पहुंची। इससे पहले बीती रात रविवार को ऊना स्टेशन से निर्धारित समय से छह मिनट की देरी से 9:59 मिनट पर चली।
लेकिन ट्रेन 1 घंटे 42 मिनट देरी से दिल्ली में 5 बजे के बजाय 6:36 बजे तड़के पहुंची। सुपरफास्ट जन शताब्दी ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से सोमवार तड़के पांच मिनट की देरी से पांच बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। नंगल से ट्रेन में देरी के क्रम की ऐसी शुरूआत हुई कि नई दिल्ली में 1 घंटे 27 मिनट देरी से 11:45 के बजाय 1:12 मिनट पर पहुंची।रेलवे बोर्ड अंबाला के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि कुछ दिन से धुंध में सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। धुंध के कारण गाड़ियां गंतव्य तक देरी से पहुंच रही हैं।
0 Comments