Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना शहर के पार्कों में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू

                                             अरसे से सीसीटीवी लगाने की उठाई जा रही थी मांग

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर परिषद की तरफ से शहर के पार्कों में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना को लेकर नगर परिषद जल्द ही टेंडर करेगी। इसके लिए करीब तीन लाख का बजट मंजूर किया गया है। 

इससे इन पार्कों में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। अमर उजाला की ओर से शहर का मुख्य एमसी पार्क शाम के समय बन रहा नशे का अड्डा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस मामले पर नगर परिषद ने गंभीरता दिखाते हुए पार्कों में सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है।


 नगर परिषद ने तीन लाख का बजट भी मंजूर कर दिया है। एमसी पार्क, वार्ड चार में स्थित पार्क व चंद्रलोक कॉलोनी में बने पार्कों में करीब नौ एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इन पार्कों में सुबह से देर शाम तक लोगों का आना जाना रहता है। देर शाम पार्कों में नशेड़ी पहुंचना शुरू हो जाते हैं। इस दौरान शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करना भी शुरू कर देते हैं।


इससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती है। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने शहर के तीनों प्रमुख पार्कों में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।शहर के तीन प्रमुख पार्कों में नगर परिषद की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसे लेकर जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

मवेशियों को चरा रही महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौ@त