एनओसी से छेड़छाड़, महिला पर केस दर्ज
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
विकास खंड लंबागांव की एक पंचायत से एनओसी लेकर उससे छेड़छाड़ करने और उस एनओसी का गलत इस्तेमाल खनन कारोबार में करने को लेकर लंबागांव पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार कुटाहन निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला ने 2015 में पंचायत से खनन कारोबार के लिए एनओसी ली थी। मगर उस समय इसका इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बाद 2018 में महिला ने इस एनओसी के साथ छेड़छाड़ कर उसे खनन कारोबार के लिए इस्तेमाल किया है।
प्रवीण ने आरोप लगाया कि एनओसी में जिस खसरा नंबर का हवाला दिया गया है, वह कृषि योग्य भूमि है। इस संबंध में विकास खंड अधिकारी लंबागांव ने इसकी जांच की, जिसमें एनओसी फर्जी पाई गई है। डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि लंबागांव पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments