Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जेबीटी शिक्षक न@शे में धूत,बच्चे करते रहे इंतज़ार

                                            बच्चे करते रहे इंतजार, टल्ली शिक्षक घूमता रहा बाहर

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

स्कूली बच्चे इंतजार करते रहे और जेबीटी शिक्षक नशे में बाहर ही घूमता रहा। शिक्षक के आने से स्कूल वीरवार को पूरी तरह बंद रहा, क्योंकि स्कूल में एक ही शिक्षक है। मामला भरमौर के एक राजकीय प्राथमिक स्कूल का है।

फिलहाल, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में सूचना दे दी है। शुक्रवार तक स्कूल में टीम पहुंचेगी और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक इससे पहले भी कई बार नशे की हालत में पाया गया है। इसका यहां तबादला किया गया है। 


मगर जिस स्कूल में भी यह अध्यापक जा रहा है, वहां ऐसी ही हरकत कर रहा है।जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त उक्त स्कूल में नौनिहाल पहुंच गए। मगर काफी देर तक शिक्षक नहीं पहुंचा। अभिभावकों ने शिक्षक के न पहुंचने की सूचना स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष को दी। इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष ने खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। नशे में धुत शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा।


कुछ लोगों ने शिक्षक की वीडियो बना डाली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उधर, कार्यवाहक खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भरमौर विश्वजीत सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। आगामी कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी। इससे पहले भी शिक्षक के नशे में होने की शिकायतें मिल चुकी हैं। विभागीय टीम शुक्रवार को स्कूल का दौरा करेगी। 




Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस