Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देर शाम को धर्मशाला पहुंचे लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद

                               लेक मैन के समक्ष रखी जाएगी डलझील की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

मैक्लोडगंज की पवित्र डल झील में हो रहे रिसाव की समस्या हल करने के लिए मंगलवार को लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के लिए आनंद मल्लिगावाद सोमवार देर शाम को धर्मशाला पहुंच गए हैं।

बैठक में उपायुक्त कांगड़ा के अलावा एसडीएम धर्मशाला, पर्यटन, जलशक्ति विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में अधिकारियों की ओर से वर्तमान में डल झील के रिसाव की पूरी रिपोर्ट लेक मैन के समक्ष रखी जाएगी। वहीं, इस पर लेक मैन क्या सुझाव देंगे, इसकी पूरी फाइल भी तैयार की जाएगी। वहीं द्रुवेश्वर महादेव मंदिर डल झील के न्यासी भी बैठक में पूर्व से आ रही समस्या और किए गए प्रयासों की भी जानकारी लेक मैन को देंगे। इसके बाद लेक मैन विभागों के प्रतिनिधियों के साथ डल झील का दौरा करेंगे।


जानकारी के अनुसार पिछले दस वर्षों से डल झील में रिसाव की समस्या आ रही है। इस कारण झील सूख जाती है और यहां की मछलियों को साथ लगती खड्डों में शिफ्ट करना पड़ा है। झील में 2017 से लगातार रिसाव हो रहा है और अब तक करीब 10 से 12 करोड़ की राशि भी इसका रिसाव रोकने के लिए खर्च की जा चुकी है, लेकिन परिणाम शून्य ही है। इस बार भी राधाष्टमी के शाही स्नान से पूर्व झील में रिसाव की समस्या शुरू हो गई थी। जिसके बाद जलशक्ति विभाग की ओर टैंक से झील में पानी छोड़ जा गया और राधाष्टमी को शाही स्नान करवाया गया।


एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट ने कहा कि मंगलवार को लेक मैन ऑफ इंडिया डल झील के रिसाव की समस्या को लेकर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें नगर निगम, पर्यटन, जलशक्ति, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में दिए गए सुझावों पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेक मैन मौके का जायजा भी लेंगे और जो सुझाव होंगे उन पर अमल किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में रिसाव की समस्या को कैसे दूर किया जा सके।



Post a Comment

0 Comments

मकान में लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी