उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकता है आवेदन
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर में होने वाले यूजीसी नेट का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकता है।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 10 दिसंबर रात 11:59 बजे तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक https://ugcnet.nta.ac.in/ फीस जमा करवाने की तिथि 11 दिसंबर और ऑनलाइन आवेदन में सुधार 12-13 दिसंबर तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये और जनरल इडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्लयूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा।
1 से 19 जनवरी तक परीक्षा का संचालन किया जाएगा। उम्मीदवार केवल एक ही विषय में आवेदन कर पाएगा, जिसकी जानकारी एनटीए की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा को पास कर अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पुरस्कार, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश ले सकते हैं।
0 Comments