धारवाल में लकड़ी से भरी पांच गाड़ियां पकड़ीं
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
वन विभाग नूरपुर की टीम ने धारवाल में बुधवार रात को नाका लगाकर लकड़ी से भरी पांच गाड़ियां जब्त कीं। वाहन चालक मौके पर लकड़ी ले जाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके थे, जिस पर विभाग ने यह कार्रवाई की है।
गाड़ियों को जब्त करने के बाद वन विभाग ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।वन विभाग की टीम ने बुधवार रात को धारवाल गांव में बीओ बलवंत सिंह के नेतृत्व में नाका लगाया था। इस दौरान रात को पांच गाड़ियां लकड़ी से भरी हुई नाके पर पहुंची और जबरन निकालने का प्रयास किया गया।
वन विभाग ने गाड़ियों को रोका तो गाड़ियों में मौजूद लोगों ने मौके पर तैनात विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस दौरान बीओ बलवंत सिंह और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों गाड़ियों की चाबियां लेकर गाड़ियों को जब्त कर लिया।
वन मंडल अधिकारी नूरपुर अमित शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने धारवाल में बुधवार रात को नाका लगाकर लकडी से भरी पांच गाड़ियां पकड़ी हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी भदरोआ अभिनव ठाकुर की टीम को मौका पर भेजा गया और पांचों गाड़ियों को वन परिक्षेत्र भदरोया पहुंचाया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया कि कुछ गाड़ियाें के पास कटान संबंधित दस्तावेज मौजूद नहीं हैं, जिसकी जांच जारी है।
0 Comments