Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शातिर के झांसे में आकर लुटाई एक व्यक्ति ने अपनी जमा पूंजी

                               ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे के लालच में गंवा दिए 56.81 लाख

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जेंसीऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में आकर नूरपुर तहसील के गंगथ निवासी व्यक्ति ने अपनी जमा पूंजी से 56,81,315 रुपये शातिरों के हाथों गंवा दिए। यह राशि पीड़ित ने करीब एक माह के भीतर ही गंवाई है।

शातिर ऑनलाइन एप पर युवक को उसके कमाए पैसों को दिखाते रहे, लेकिन इस राशि को व्यक्ति निकाल नहीं पाया। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने अब साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।जानकारी के अनुसार गंगथ निवासी व्यक्ति प्राइवेट जॉब करता है और पहले भी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर पैसे इन्वेेस्ट करता था। 



इस दौरान व्यक्ति को व्हाट्सएप पर शातिर ने एक अन्य एप पर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उसमें पैसे इन्वेस्ट करने की बात कही।युवक भी शातिरों के झांसे में आकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में आकर पिछले माह 4 अक्तूबर से एप के माध्यम से राशि इन्वेस्ट करने लगा। पीड़ित युवक ने करीब 35 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 56.81 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए।



 इस दौरान शातिर युवक को एप पर उसके कमाए प्रोफिट को दिखाते रहे, लेकिन जब युवक इस राशि को निकालने की बात करता तो कुछ न कुछ बहाना लगाते थे। युवक ने अपनी एफडी और अन्य जमा पूंजी को एक ही बैंक खाते के माध्यम से इन्वेस्ट किया था। उधर, एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि गंगथ निवासी व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

 बड़ूखर में रात के अंधेरे में पांच खैर के पेड़ काटे