भागसूनाग में पार्क के लिए साढ़े आठ लाख मंजूर
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में बनने वाले जिओ डायवर्सिटी पार्क के निर्माण को विभाग ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस पार्क के निर्माण के लिए साढ़े लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
पार्क की भूमि वन विभाग के अधीन होने के चलते जल्द ही पर्यटन विभाग के अधिकारी वन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। पार्क में एक सेल्फी प्वाइंट और उन प्राचीन चट्टानों संबंधी जानकारी के लिए सूचना पट्ट भी लगाए जाएंगे।जानकारी के अनुसार भागसूनाग से वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते में 250 से 300 मिलियन (30 करोड़) वर्ष पुरानी चट्टानों की पहचान की गई हैं।
ऐसे में पर्यटन विभाग ने क्षेत्र में जिओ हेरिटेज डायवर्सिटी पार्क के निर्माण को लेकर प्रक्रिया आरंभ की है, जिससे कि इन चट्टानों का रिसर्च स्कॉलर और छात्रों के साथ-साथ अन्य लोग भी अध्ययन कर सकते हैं। वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र में एक अन्य उपलब्धि जुड़ेगी। पर्यटकों के लिए भौगोलिक धरोहर के इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
इसको लेकर अब पर्यटन विभाग की ओर से जिओ डायवर्सिटी पार्क बनाने के लिए साढ़े आठ लाख का बजट मंजूर किया गया है। जिला उपनिदेशक पर्यटन विभाग कांगड़ा विनय धीमान ने बताया कि भागसूनाग में जिओ डायवर्सिटी पार्क निर्माण के लिए साढ़े आठ लाख रुपये मंजूर हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर पार्क निर्माण संबंधी प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इसमें संरक्षण और साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
0 Comments