सहकारी बैंक को मिले 232 जूनियर क्लर्क, भर्ती परिणाम घोषित
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने बुधवार को चार अलग-अलग पोस्ट कोड के लिए हुई दस्तावेज सत्यापन के बाद कुल छह पदों के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट एवं पीटीआई पोस्ट कोड 968 और असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 987 के एक-एक पद और प्रिजर्वेशन असिस्टेंट पोस्ट कोड 1006 के तीन पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करके फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।सहकारी बैंक को मिले 232 जूनियर क्लर्क, भर्ती परिणाम घोषितशिमला। राज्य सहकारी बैंक को 232 नए जूनियर क्लर्क मिल गए हैं। बुधवार को बैंक ने सीधी भर्ती के तहत 232 रिक्त जूनियर क्लर्क पदों को भरने के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित किया। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) मुंबई से की ओर से परिणाम जारी किया गया है।
अब दस्तावेज़ सत्यापन के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार अंतिम चयन सूची, श्रेणीवार प्रतीक्षा सूची के साथ, सार्वजनिक संदर्भ के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.hpscb.com पर अपलोड कर दी गई है। चयनित उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति पत्र नियत समय में जारी किए जाएंगे। किसी भी अन्य जानकारी या पूछताछ के लिए, उम्मीदवार बैंक से 0177-2659967 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments