वन विभाग की टीम ने 8 खैर के और मोछे बरामद किये
बड़ूखर ,रिपोर्ट अश्विनी चौधरी
वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत बडूखर के हटली बीट में 21 नवंबर को वन विभाग की टीम ने 16 खैर के मोछे मलकीयती भूमि से बरामद किए थे तथा लगातार दो दिन तक पास के जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें 8 खैर के और मोछे बरामद हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने इन कटे खैर के मोछों के संदर्भ में मलकीयती भूमि के मालिकों जिसमें तुंड निवासी 2 लोगों रविंद्र कुमार व दिलजीत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था व इस संदर्भ में उन्होंने पुलिस थाना फतेहपुर में उक्त 2 लोगों के खिलाफ शक के आधार पर नाम लिखवाए गए थे। लेकिन बीते रोज पुलिस विभाग की टीम ने मौका पर छानबीनकर मामले को रफा दफा कर दिया।
पुलिस विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि उपयुक्त मामले में वन गार्ड लक्ष्य कटोच व टीम को अपने साथ गवाह लाने के लिए कहा गया था लेकिन वह किसी भी गवाह को पेश नहीं कर पाए क्योंकि भौगोलिक स्थिति को अगर देखा जाए तो यह मोछे जिस जगह से बरामद किए गए हैं वहां आसपास घना जंगल होने के कारण किसी गवाह को पेश कर पाना बहुत ही मुश्किल है जबकि दूसरी तरफ जिनकी मलकीती भूमि से यह खैर के मोछे बरामद किए गए हैं उन्होंने पुलिस में यह तहरीर दी की हो सकता है कोई रंजिशन या उन्हें फसाने के इरादे से खैर के यह मोछे काट करके उनकी मलकीती भूमि में फेंक गया हो।
इस संदर्भ में पुलिस किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई जिससे यह सिद्ध होता हो की यह मोछे मलकीती भूमि के मालिकों द्वारा ही काटे गए हैं।इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मामले को सबूत व गवाह के अभाव में दोषियों को दोष मुक्त किया गया है लेकिन इलाके में मुखबिर कायम किए गए हैं व रपट को अभी निरंतर रखा जा रहा है ताकि किसी सुराग के मिलने पर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
0 Comments