सालभर नहीं रह सकती एक जैसी ऑक्यूपेंसी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि पर्यटन विकास निगम के 18 होटलों को बंद करने के आदेशों पर सरकार कानूनी राय ले रही है। हिमाचल जैसे प्रदेश में पूरे साल होटलों की ऑक्यूपेंसी बराबर नहीं रह सकती।
अगर होटल बंद कर देंगे तो कर्मचारियों को तनख्वाह कैसे देंगे। प्रदेश में जब पर्यटन को बढ़ावा देने की बहुत अधिक जरूरत थी, उस समय यह होटल बनाए गए थे। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को रोजगार देने में इन होटलों का अहम योगदान रहा है।
होटलों के संचालन में यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा और बेहतर तरीके से होटलों को चलाया जाएगा।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 40 से 70 करोड़ में बनाए होटल बिना सोचे समझे निजी कंपनियों के हवाले कर दिए।
थुनाग की प्रापर्टी निजी कंपनी क्यों दी, जयराम इसका हिसाब दें। हम तो इन 18 होटलों को भी चलाना चाहते हैं। नेगी ने कहा कि जयराम के बाद हर्ष महाजन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने शुरू कर दिए हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे। न तो नड्डा प्रदेश की कोई मदद कर रहे हैं और न ही मोदी अपना वादा निभा रहे हैं।
0 Comments