Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचआरटीसी की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण कार्य तेजी से

                                  धर्मशाला में जल्द तैयार होगी परिवहन निगम की मॉडर्न वर्कशॉप

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही इस अत्याधुनिक वर्कशॉप का निर्माण अगले साल के मध्य तक पूरा करने का लक्ष्य है। 

यह वर्कशॉप निगम की परिवहन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।दो मंजिला वर्कशॉप के ऊपरी हिस्से को विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बसों की मरम्मत और चार्जिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, निचले हिस्से में डीजल बसों की मरम्मत की जाएगी। वर्कशॉप के निचले भाग में एक साथ 20 बसों के रखरखाव की क्षमता होगी। 


इसके अलावा वर्कशॉप के आसपास की भूमि को बसों की पार्किंग के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है। इससे सड़कों पर खड़ी बसों की समस्या से भी निजात मिलेगी।एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने कहा कि वर्कशॉप के ऊपरी हिस्से का कार्य पूरा होते ही यहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग सुविधा बस अड्डे पर संचालित हो रही है, लेकिन वर्कशॉप का निर्माण पूरा होने के बाद यह सुविधा यहीं स्थानांतरित कर दी जाएगी।


पुरानी वर्कशॉप तोड़ी गई, नई निर्माण को मिल रही है गति पुरानी वर्कशॉप को तोड़ दिया गया है और नई वर्कशॉप के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। निर्माण स्थल के आसपास करीब 40 कनाल भूमि उपलब्ध है, जिसमें से 20 कनाल भूमि पर यह मॉडर्न वर्कशॉप तैयार की जा रही है। पुरानी वर्कशॉप की जगह अब बसों की पार्किंग सुविधा बनाई जाएगी।



Post a Comment

0 Comments