Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरी करने के आरोप में स्क्रैप डीलर समेत तीन लोग गिरफ्तार

                                          शातिर एक गिरोह के रूप में घटनाओं को देता था अंजाम 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने एक फैक्ट्री से लोहे का सामान चोरी करने के आरोप में स्क्रैप डीलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शातिर एक गिरोह के रूप में घटनाओं का अंजाम देता था। 

पड़के गए शातिर दिन में फेरी लगाने का काम करते थे और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि वीरवार मध्यरात्रि को उज्जैन के सेवकरां में स्थित एक फैक्ट्री में चोरी हुई थी। हालांकि फैक्ट्री में पिछले चार वर्षों से कोई नहीं था, लेकिन वहां काफी सामान पड़ा हुआ था।


 होशियारपुर निवासी मास्टरमाइंड दीपक कुमार ने गुप्त गंगा के मोहन बहादुर के साथ मिलकर फैक्ट्री की ग्रिल तोड़ी और लाखों रुपये की लोहे की प्लेटें और अन्य सामग्री चोरी कर ली।फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस थाना कांगड़ा को मामले की सूचना दी। एसएचओ संजीव कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया और एक टीम का गठन किया गया। विभिन्न सुरागों और सीसीटीवी फुटेज से मामले को सुलझाने में मदद मिली। 


इसके बाद दोनों को गुप्त गंगा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने सारा सामान मटौर के एक स्क्रैप डीलर को बेच दिया था।इसके बाद चोरी का सामान खरीदने के आरोप में स्क्रैप डीलर बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि स्क्रैप डीलर के यहां से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है।



Post a Comment

0 Comments