अवैध खनन पर नूरपुर पुलिस की कार्रवाई, तीन वाहन जब्त
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने खनन माफिया के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए रविवार को चक्की खड्ड में एक बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने अवैध खनन में शामिल एक जेसीबी मशीन और एक टिपर को अवैध खनन अधिनियम के तहत जब्त किया है। इन वाहनों के चालकों प्रदीप कुमार निवासी खन्नी और सुरेश पठानिया निवासी मैरा के खिलाफ थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने जांच में पाया है कि ये वाहन अवैध खनन में संलिप्त थे। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इलाके में इस अपराध को पूरी तरह से रोका जा सके।
इसके अलावा पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत रैतपुर मंड क्षेत्र में भी एक और बड़ी कार्रवाई की गई। यहां पुलिस ने अवैध खनन में शामिल एक पोकलेन को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस चौकी रे द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस विभाग द्वारा 2024 में अब तक अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष में पुलिस ने अब तक 13 अभियोग दर्ज किए हैं और 60 वाहन जब्त किए हैं। इसके साथ ही 734 चालान किए गए हैं, जिनमें 36 वाहनों को जब्त कर आरोपियों से 87,64,800 रुपये जुर्माना वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
0 Comments