Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नकदी और नशे की खेप के साथ पकड़े व्यक्ति के मामले की गुत्थी उलझी

                                            आखिर क्यों? नहीं पंहुचा 40 लाख की नकदी का मालिक

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 नकदी और नशे की खेप के साथ पकड़े व्यक्ति के मामले की गुत्थी उलझ गई है। अभी तक 40 लाख नकदी का मालिक अपनी इस रकम को लेने नहीं पहुंचा है। पिछले दिनों एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप बाईपास पर कैश के साथ पकड़ा आरोपी धर्मशाला में किसी व्यक्ति को 40 लाख रुपये का कैश देने के लिए दिल्ली से लाया था। 

आरोपी कैश को व्यक्ति तक पहुंचाने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। इसके बाद जिस व्यक्ति को कैश देना था, उसने भी कोई संपर्क नहीं किया। पुलिस दिल्ली में आरोपी की ओर से कैश देने के बताए गए स्थानों की जांच कर रही है।वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी से कैश लेने वाले व्यक्ति ने स्वयं संपर्क करना था। धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास रोड पर 7 नवंबर को वोल्वो बस से बक्से उतार रहे व्यक्ति से पुलिस टीम ने 40 लाख की नकदी पकड़ी थी।


पुलिस जांच में सामने आया है कि 40 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया आरोपी टैक्सी चालक इस तरह के सामान को इधर-उधर पहुंचाने का ही काम करता है। कैश लेने के लिए वह खुद ही दिल्ली भी गया था। आरोपी कमीशन के आधार पर ही संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देता है, जबकि वह खुद भी एक नशेड़ी बताया जा रहा है। आरोपी के अपने निजी बैंक खाते में भी नाम मात्र राशि ही है, जबकि आरोपी की जमीन सहित अन्य संपत्तियों को लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


साथ ही मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए कॉल डिटेल सहित लगातार पूछताछ जारी है। आरोपी से कैश के अलावा नौ ग्राम चिट्टा और एक ग्राम अफीम भी बरामद की थी।उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि दिल्ली से लाए कैश को आरोपी ने धर्मशाला में किसी को देना था। कैश लेने वाले व्यक्ति ने ही आरोपी राकेश से संपर्क करना था लेकिन इससे पहले वह कैश के साथ गिरफ्तार हो गया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक