साइनबोर्ड लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन नगरी मैक्लोड़गंज के समीप भागसूनाग को निहारने के लिए इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन अक्सर देखने में आया है कि दिन के समय पंजाब और अन्य क्षेत्रों से आए पर्यटक झरने के समीप खड्ड के किनारे बैठ शराब और बीयर का सेवन करते हैं और बोतलें भी यहां तोड़ जाते हैं।
कांच के ये टुकड़े आने जाने वाले अन्य पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। स्थानीय लोगों सुरेश पठानिया, वीरेंद्र, राहुल और विवेक सिंह का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि इस जगह पर शराब न पीने संबंधित साइन बोर्ड लगाए जाएं और पुलिस प्रशासन भी दिन के समय इस जगह पर गश्त सुनिश्चित करे।
इस दौरान यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर मदिरा का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उन पर कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाया जाए, जिससे कि अन्य लोगों को इससे सबक मिल सके। झरने को जाने वाले रास्ते में हाल ही में बरसात के सीजन में ढांक से मलबा रास्ते पर आ गया था, इस करण वाटरफॉल की ओर से जाने वाला रास्ता काफी शंकरा हो गया है।
जिससे आने-जाने वाले पर्यटकों को असुविधा हो रही है। प्रशासन को संबंधित विभाग से इस मलबे को हटाने के बारे में निर्देश दिए जाने चाहिए। उधर, थाना प्रभारी मैक्लोडगंज सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इनके चालान काटे जाएंगे।
0 Comments