दुकान से नकदी और स्कूल से गैस सिलिंडर ले गए चोर
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना रक्कड़ के तहत दुकान और प्राइमरी स्कूल के ताले टूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मूंही निवासी बलवीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने रिहायशी मकान के साथ दुकान चलाता है।
सुबह उठकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर देखा तो उनकी माता की कुछ नकदी और सामान गायब था।इसकी जानकारी पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस थाना को दी गई। वहीं, दूसरी ओर अध्यापिका शबनम शर्मा ने बताया कि पंचायत कुहना के गांव चमेटी के राजकीय प्राइमरी स्कूल में सुबह चपरासी ने देखा कि कमरे के ताले टूटे थे और अंदर मिड-डे मील की रसोई से खाना बनाने के लिए रखा गैस सिलिंडर गायब था।
इस बारे स्थानीय पंचायत प्रधान रामपाल अवगत करवाया और रक्कड़ पुलिस थाना को सूचना दी। पुलिस ने दोनों मामलों में छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस थाना प्रभारी रक्कड़ के किशोर चंद ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं की हर पहलू से जांच की जा रही है।
0 Comments