मोबाइल एप पर मिलेगी अब हर तरह जानकारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश की सभी मंडियां जल्द ही डिजिटल हो जाएंगी। किसान-बागवानों को मोबाइल एप पर हर जानकारी मिलेगी। मंडियों में फसलों के दामों की जानकारी के लिए मंडियों में फोन घुमाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल एप पर हर मंडी के रेट अपडेट रहेंगे।
इतना ही नहीं मंडियों में कितना माल पहुंचा, कितनी ऑक्शन हुई और कितना बाहरी राज्यों की मंडी के लिए भेजा गया। इसका पूरा विवरण भी ऑनलाइन रखा जाएगा। कृषि उपज विपणन बोर्ड और इसके अधीन चल रही एपीएमसी की मंडियों को हाईटेक करने के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सचिव कृषि सी. पालरासु ने कृषि उपज विपणन बोर्ड को डिजिटलाइजेशन पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मंडियों की सेवाओं के डिजिटलाइजेशन के साथ ही कृषि विपणन बोर्ड और एपीएमसी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा लेखा-जोखा भी ऑनलाइन रखा जाएगा। एपीएमसी के अधीन चल रही मंडियों की अलग वेबसाइट बनाई जाएगी और मोबाइल एप अलर्ट सॉफ्टवेयर भी तैयार करवाया जाएगा। यह सुविधा शुरू होने से किसान बागवानों, आढ़तियों, व्यापारियों और विपणन बोर्ड और एपीएमसी के अधिकारी-कर्मचारियों को आसानी से भी सूचनाएं मिल सकेंगी।
मंडियों में उपलब्ध सुविधाओं की पूरी जानकारी वेबसाइट और एप पर उपलब्ध होगी। कृषि उपज विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक हेमिस नेगी ने बताया कि प्रदेश की मंडियों के डिजिटलाइजेशन को लेकर सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है। मंडियों में फसलों के भाव, उत्पाद के पहुंचने, बिकने और बाहरी राज्यों को रवाना होने का पूरा विवरण ऑनलाइन दर्ज रहेगा।
0 Comments