Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी जान जोखिम में डाल रहे वाहन चालक

                                              इतनी भी क्या जल्दी, जान से जरूरी नहीं कोई काम

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 लोग खुद की लापरवाही और जल्दबाजी के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं। हालांकि ट्रेन के गुजरने के समय रेलवे विभाग के कर्मचारी इन फाटकों को बंद कर देते हैं। फिर भी लोग फाटक बंद होने के दौरान नीचे से वाहन लेकर गुजर रहे हैं।

अंबाला-पठानकोट-जम्मू रेलवे ट्रैक कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा से होकर गुजरता है। इस ट्रैक से कई हाईस्पीड ट्रेनें गुरजती हैं। लोगों को हादसों से बचाने के लिए उत्तर रेलवे विभाग की ओर से विधानसभा क्षेत्र में कई जगह रेलवे क्रॉसिंग के लिए फाटक लगाए गए हैं। रेलवे फाटक बंद होने के दौरान, बंद फाटक के नीचे से गुजरना कानूनी अपराध है। ऐसा करने वालों पर रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत मामला दर्ज होता है।



 रेलवे फाटक खोलने या तोड़ने पर तीन साल तक की जेल हो सकती है।इसके बावजूद इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत दोपहिया वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोग यहां विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग में फाटकों के नीचे से गुजर रहे हैं। पूर्व में कई लोग ट्रेन से कटकर मौत के शिकार हो चुके हैं। इसके बावजूद स्थानीय लोग सबक नहीं ले रहे और फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे ट्रेक को क्रॉस कर रहे हैं।


 स्थानीय लोगों सुरेश शर्मा, प्रदीप कुमार, सुनील ठाकुर और विनोद कुमार ने रेलवे पुलिस और रेलवे विभाग से रेलवे फाटकों पर नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि हादसों से बचा जा सके।पुलिस समय-समय पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटती रहती है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि जब फाटक बंद हो तो क्रॉसिंग न करें।



Post a Comment

0 Comments