Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी के अभिषेक अवस्थी बने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो शहर में उपमहापौर

                                यह चुनाव 19 नवंबर को काउंसलरों के मतदान के आधार पर हुआ

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

छोटी काशी मंडी के बेटे अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद अब डिप्टी मेयर (उपमहापौर) चुने गए हैं।

 यह चुनाव 19 नवंबर को काउंसलरों के मतदान के आधार पर हुआ। अवस्थी ने काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए आवेदन किया। उनके साथ अन्य प्रतिभागी भी मैदान में थे,। पद पर उन्होंने बाजी मारी है। इसी के साथ वह ग्रेटर बेंडिगो में पहले भारतीय काउंसलर के साथ पहले भारतीय डिप्टी मेयर बनने का इतिहास रचने वाले हैं। वह 26 नवंबर को शपथ लेंगे।


ऑस्ट्रेलिया के नियमों में मेयर और डिप्टी मेयर जैसे पदों के लिए आवेदन करने वालों को सभी काउंसलर के समक्ष अपना विजन रखना होता है। इसी आधार पर काउंसलर वोट करते हैं। वहां चुनकर आए काउंसलर को अभिषेक अवस्थी का विजन पसंद आया और उसी आधार पर उन्हें ग्रेटर बेंडिगो का अगला डिप्टी मेयर चुना गया है। उनके साथ मेयर के रूप में एंड्रिया मेटकॉफ को चुना गया है।अभिषेक अवस्थी ने बताया कि कार्यकाल एक वर्ष का होगा। 


काउंसलर के रूप में चुनकर आए प्रतिनिधियों का कार्यकाल चार वर्ष का होता है। हर वर्ष मेयर और डिप्टी मेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर फिर से उनका चुनाव होता है। बता दें कि मंडी शहर के लोअर समखेतर निवासी 41 वर्षीय अभिषेक अवस्थी वर्ष 2008 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। 2008 में उन्हें लेट्रॉब यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला और यहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। 



Post a Comment

0 Comments

एचपीटीडीसी को सीएम से अपने हाथों में लेने का अनुरोध