गगवाल में 240 कनाल भूमि पर भूमाफिया का कब्जा
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
नूरपुर क्षेत्र से सटे उपमंडल इंदौरा की पंचायत गगवाल में सैकड़ों कनाल सरकारी भूमि पर लंबे समय से भू माफिया ने कुंडली मार रखी है।
यह सरकारी जमीन चक्की खड्ड के किनारे पर स्थित है, जो बेहद उपजाऊ है। यह जगह कई वर्षों से स्थानीय लोगों के लिए पशु चारागाह के तौर पर काम आती थी, लेकिन पिछले चार-पांच सालों में कुछ लोगों ने इस बहुमूल्य सरकारी भूमि पर न केवल कब्जा कर लिया बल्कि इसमें सिंचाई की सुविधा और विद्युत व्यवस्था भी कायम कर ली है।
वहीं, इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने इसके बारे में कई बार राजस्व विभाग और प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकारी तंत्र की खामोशी और लचर कार्यप्रणाली से करीब नौ हेक्टेयर अर्थात 240 कनाल सरकारी बहुमूल्य भूमि धीरे-धीरे अवैध कब्जा धारियों की गिरफ्त में आ गई है।
स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की, लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए।इसके बारे में जांच की जा रही है। मौके पर पटवारी को भेजा गया है। इस भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। -प्रवेश शर्मा, नायब तहसीलदार, उप तहसील गंगथ।
0 Comments