Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वन विभाग और खनन विभाग ने की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

                                              थाथरी में अवैध खनन वन विभाग की कार्रवाई

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते थाथरी और लूंटा में मंगलवार को वन विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। 

जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो थाथरी से खनन करने वाले फरार हो गए। टीम ने मौके पर बनाए गए स्लेट नष्ट किए।वहीं, लूंटा में एक व्यक्ति मौके पर खनन करता पाया गया। स्लेट के हिसाब से उसका चालान काटा गया है। वहीं, विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वन विभाग की ओर से अभी जुर्माने की राशि तय नहीं की गई है। विभाग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


जानकारी के अनुसार थाथरी और लूंटा में स्थानीय लोगों की ओर से पहाड़ों में खनन कर वहां स्लेट बनाए जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम ने मंगलवार को रेड की और मौके पर लोगों को खनन करते हुए पाया गया। उधर, वन विभाग मंडल धर्मशाला की खनियारा बीट ऑफिसर छुनकी ने बताया कि मंगलवार को थाथरी और लूंटा में संयुक्त टीम ने रेड की। इस दौरान अवैध खनन करते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया है।


 टीम की ओर से मौके पर दोनों जगह पर बनाए गए स्लेटों को भी नष्ट कर दिया गया है। विभाग की ओर से यह कार्रवाई आने भी जारी रहेगी। बता दें कि दो हफ्ते पहले भी टीम ने दोनों स्थलों पर रेड कर तीन लोगों को चालान काटे थे और मौके पर विस्फोट में इस्तेमाल होने वाला बारूद भी बरामद किया था। खनियारा के स्थानीय लोगों की ओर से वहां पर जमकर खनन कर स्लेट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों ने पहाड़ों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है। खनन के कारण पहाड़ खोखले हो रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक