Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुल्थान में एक 63 वर्षीय महिला की भालू के हमले से हुई मौ@त

                                             भालू ने बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से किया घायल

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक 63 वर्षीय महिला की भालू के हमले में मौत हो गई है। मृतका राजी देवी ग्राम पंचायत पंचायत मुल्थान के कुलधार गांव की रहने वाली थीं।

राजी देवी अनी बहु के साथ घास काटने के लिए चक्कर बांड गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया।भालू ने बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। भालू के हमले के दौरान बहु रीता देवी किसी जान बचाने में सफल रही और ग्रामीणों की इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया। 


पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेज दिया है। उधर, भालू के हमले से महिला की मौत के बाद जहां गांव में मातम छाया हुआ है, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है।उधर, बीड़ जिला परिषद वार्ड की पार्षद पवना देवी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

पवना देवी ने कहा कि जून माह में भी एक महिला को मादा भालू ने घायल किया था। इसके बाद प्रशासन से इस मादा भालू और उसके बच्चों को जंगल में छोड़ने का आग्रह किया था, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अब एक और महिला को भालू के हमले में जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने और भालू के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने का आग्रह किया।




Post a Comment

0 Comments