Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुगम दर्शन करने के लिए प्रति श्रद्धालु 300 रुपये शुल्क निर्धारित

                       चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये शुल्क निर्धारित

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करने के लिए प्रति श्रद्धालु 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पहले पांच और इससे कम श्रद्धालुओं के लिए 1100 रुपये देने पड़ते थे। अब पांच श्रद्धालुओं के लिए 1500 रुपये देने होंगे।

यह निर्णय बुधवार को बाबा श्री माईंदास सदन में मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। इस बैठक में सभी मंदिर ट्रस्टी और ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे। उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। जिसमें मंदिर न्यास से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंदिर दर्शनों के लिए मंदिर न्यास की सुगम दर्शन प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 


जो श्रद्धालु लिफ्ट के जरिए 1100 रुपये देकर मंदिर दर्शन करते थे, उन्हें अब पांच लोगों के लिए 1100 की जगह 1500 रुपये का पास बनाना पड़ेगा। बुजुर्ग और दिव्यांगों को अब 50 की जगह 100 रुपये का पास बनाना पड़ेगा।खास बात यह है कि सुगम दर्शन पास प्रणाली में पहले एक या एक से ज्यादा जितने भी श्रद्धालु पास बनाते थे, उन्हें 1100 रुपये खर्च करने ही पड़ते थे। अब श्रद्धालु प्रति व्यक्ति 300 रुपये खर्च करके भी सुगम दर्शन प्रणाली के तहत मंदिर जाकर दर्शन कर सकते है।



बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी के ऑनलाइन दर्शन के लिए अंब और चिंतपूर्णी में दो-दो एलईडी स्क्रीनें लगाई जाएंगी। ताकि श्रद्धालुओं को दूर से ही दर्शन का अनुभव हो सके। मंदिर के आसपास की पंचायतों में 20 नई स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। जिससे क्षेत्र में रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर होगी। उपायुक्त ने चिंतपूर्णी यात्री भवन को लीज आउट करने के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक