Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम घोषित

                                       ऋषि धवन करेंगे कप्तानी,पहला मुकाबला 23 को अरुणाचल से

धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट 

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम घोषित कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम की कमान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने ऋषि धवन को सौंपी है।

ऋषि इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सफल कप्तानी कर चुके हैं और हिमाचल की टीम उनके नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बी पूल में दूसरे स्थान पर पहुंची है। एचपीसीए ने मयंक डागर को उप कप्तान बनाया है। टीम में कंवर अभिनय, शुभम अरोड़ा, एकांत सेन, मृदुल सरोच, आकाश वशिष्ठ, अर्पित गुलेरिया, वैभव अरोड़ा, आयुष जंवाल, सुमित वर्मा, मुकुल नेगी, दिवेश शर्मा, प्रशांत चोपड़ा और अंकुश बैंस भी शामिल हैं।


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच 23 नवंबर से शुरू होंगे। हिमाचल का पहला मुकाबला अरुणाचल के साथ होगा। हिमाचल की टीम 20 नवंबर को मुंबई रवाना होगी। हिमाचल की टीम अपने पूल में सात लीग मैच खेलेगी। अगर टीम टॉप दो में रहती है तो नॉकआउट राउंड में जाएगी।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ऋषि धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है। 


अनुज पाल दास टीम के कोच होंगे। हिमाचल से रणजी में डेब्यू करने वाले सोलन के दिवेश शर्मा अब सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में भी पदापर्ण करेंगे। टीम के कप्तान और कोच पर निर्भर रहेगा की दिवेश का पहले मैच ही डेब्यू करवाया जाएगा या फिर दूसरे मैच में। दिवेश शर्मा ने रणजी में 11 अक्तूबर को उत्तराखंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने दोनों परियों में आठ विकेट चटकाए थे। हिमाचल ने मैच पारी और 97 रन से जीता था। डेब्यू मैच में आठ विकेट चटकाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया था।



Post a Comment

0 Comments