चरस माफिया अब नशे की तस्करी के लिए महिलाओं को बना रहे हथियार
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में चरस माफिया अब नशे की तस्करी के लिए महिलाओं को हथियार बना रहा है। मणिकर्ण घाटी के तहत आने वाले शांगणा पुल के पास पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ दो नेपाली महिलाओं को पकड़ा है।
दो महिलाओं से पुलिस ने 1.876 किलो चरस पकड़ी है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को पुलिस की टीम शांगणा पुल की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने दो नेपाली महिलाओं को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान दिल कुमारी (50), पत्नी चक्र बहादुर, निवासी कोरजा, तहसील व जिला रकम, नेपाल और कमला थापा (48), पत्नी पोसंद बहादुर, निवासी तुलसीपुर, हसील व जिला रकम, नेपाल के कब्जे से 1.876 किलो चरस बरामद की।चरस की खेप पकड़े जाने के बाद मामले को लेकर अब कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि दोनों चरस की खेप कहां से लाई थीं, इसे कहां बेचा जाना था। पुलिस इसकी पूछताछ में जुटी है। दोनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments