दूसरी तरफ खैर माफिया के हौसले भी चरम पर
बडूखर,रिपोर्ट अश्विनी चौधरी
वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत आते ब्लॉक बडूखर मैं खैर माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ वन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है दूसरी तरफ खैर माफिया के हौसले भी चरम पर है। दोनों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है।
विभाग दिन-रात नाकाबंदी करके खैर तस्करों को कभी कामयाब हो पा रहा है तो कभी खैर माफिया द्वारा काटे गए पेड़ों को दबोच कर ही विभाग अपनी बल्ले बल्ले करवाने में कामयाब हो पा रहा है।जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन पूर्व के हटली बीट से एक पेड़ जंगल से काटा था जिसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के गार्डन लक्ष्य कटोच को जैसे ही प्राप्त हुई उसने विभाग की मदद से क्षेत्र में रखी करना शुरू कर दी अभी 2 दिन ही बीते थे की विभाग की संयुक्त टीम जिसमें डिप्टी रेंजर हरविंदर सिंह व लक्ष्य कटोच ने उक्त काटे गए खैर के पेड़ के मूंछों को हटली बीट के तुंड गांव में निजी भूमि में छुपा कर रखे गए इन मूंछों को बरामद कर लिया।
प्राप्त जानकारी से पता चला है निजी भूमि में घास फूस के नीचे 16 खैर के मूंछों को दबाया हुआ था विभाग ने गुप्त सूचना की निशानदेही पर उन मचा को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।वन परीक्षित रेलवे परीक्षा में इन मौसमों को जप्त कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए विभाग पूरी कोशिश कर रहा है बैंड काटने को पकड़ने के लिए पकड़ने के विभाग ने वन कार्टूनों को पकड़ने के लिए अपना पूरा ताना-बाना बना रखा है और जल्द ही इन वन कार्टून को डुबोझ कर इनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी।डिप्टी रेंजर रविंद्र सिंह ने बताया कि खैर के 16 मुझे पतली बीट से बरामद कर लिए हैं जिन्हें रे परिसर में लाया जा रहा है और आगामी कार्यवाही जारी है किसी भी कीमत पर वन कठुओं को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments