एसपी ऊना को लिखित शिकायत स्क्रीनशॉट के साथ की
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला ऊना में हलवाई यूनियन में सोशल मीडिया पर मिठाई व गुणवत्ता को लेकर चल रही भ्रामक सूचनाओं व सनसनी फैलाने वाली पोस्ट के विरोध में मोर्चा खोलते हुए एसपी ऊना को लिखित शिकायत स्क्रीनशॉट के साथ की है।
हलवाई यूनियन ने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसी फेक सूचनाओं व भ्रामक प्रचार जो सनसनी फैलाकर जनता में भ्रामक की स्थिति पैदा करे, उसे पर उचित कानूनी कार्रवाई करे। हलवाई यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी जेतिक के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल एसपी ऊना राकेश सिंह से मिला। एसपी ऊना को एक शिकायत पत्र दिया गया, जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर ऊना में सूअर की चर्बी मिला खोया मिला है।
इसकी फेक न्यूज चलाई जा रही है, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। फूड सेफ्टी अधिकारी मना कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक सूचना फैलाई जा रही हैं, जिससे हम सब व्यापारियों के मान सम्मान को भी ठेस लगी है और कार्य को भी ठेस लगी है।अश्विनी जेतिक ने कहा कि सभी व्यापारी ईमानदारी के साथ गुणवत्ता बनाए हुए अपना काम कर रहे हैं और सबको यह निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी मिलावट न करें, हानिकारक किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें।
उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल करने का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। अश्विनी जेतिक ने कहा कि एसपी ऊना ने हमें आश्वासन दिया है कि शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।वहीं, एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि हलवाई यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला है, शिकायत भी की है। उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूअर की चर्बी वाले खोए की खबर पूरी तरह झूठ है, फेक है, इसका पुलिस ने अपने स्तर पर पता किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी फेक न्यूज़ को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का प्रयोग होना चाहिए।वहीं, फूड सेफ्टी अधिकारी जगदीश धीमान ने कहा कि ऐसी सूचनाएं हमारे सामने आई हैं और मीडिया कर्मियों ने भी हमसे पूछा है। उन्होंने कहा कि कहीं भी ऊना में सूअर की चर्बी युक्त कोई घटना नहीं आई है, न ही कोई सैंपल भरा गया है।
0 Comments