सड़क निर्माण के कार्य में ग्रामीणों ने लगाए पहाड़ी खोदने के आरोप
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग इंदौरा के अंतर्गत डेंकवां-समून-बालीर सड़क के निर्माण में नियमों को ताक पर रखने के आरोप लगे हैं।
स्थानीय निवासी राजू, अजय, हंसराज, प्रीतम चंद, रूपलाल, नरेश कुमार और मुकेश कुमार ने कहा कि इस सड़क पर ठेकेदार की ओर से काम करवाया जा रहा है। इसके लिए सड़क के साथ लगाती वन विभाग की पहाड़ी को खोद कर निर्माण सामग्री निकाली जा रही है।
उन्होंने सड़क के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।वहीं, वन विभाग भदरोया के रेंज ऑफिसर अभिनव ठाकुर ने कहा कि मामला ध्यान में आया है और स्टाफ को मौके पर भेजा गया। वन भूमि और संपदा को नुकसान पहुंचाया गया होगा तो नियमानुसार संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर, लोक निर्माण मंडल इंदौरा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा से बात की तो उन्होंने इस विषय पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।मामला मेरे ध्यान में आया है और सबंधित अधिशासी अभियंता से इस बारे रिपोर्ट मंगवाने के आदेश जारी किए हैं। यदि इसमें कोई खामी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments