जाली दस्तावेज से 4.60 लाख लोन लेने का आरोप
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना सदर के तहत ऊना में एक व्यक्ति ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके जाली हस्ताक्षर और दस्तावेज तैयार कर आरोपियों ने गलत तरीके से 4.60 लाख रुपये का लोन लिया।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राहुल खोसला निवासी लुधियाना पंजाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी अविनाश अरोड़ा निवासी माता नगर, पंजाब, जसवंत अरोडा निवासी, रोहित अरोड़ा और उर्वशी पूर्व प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व भानु किरण पत्नी राहुल खोसला निवासी लुधियाना, पंजाब ने जनवरी 2015 में उसके जाली हस्ताक्षर किए।
यही नहीं, आरोपियों ने जाली दस्तावेजों की सहायता से इसकी खरीद की गई कार पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 4.60 लाख का लोन लेकर उसका दुरुपयोग किया।इस संंबंधी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
0 Comments