छठी, सप्तमी और अष्टमी को 24 घंटे खुला रहेगा ज्वालामुखी मंदिर
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय आश्विन नवरात्रि के दौरान छठी, सप्तमी और अष्टमी को मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला रहेगा।
मंदिर प्रशासन ने तीन दिनों के लिए सभी व्यवस्थाओं के लिए प्लान कर लिया है और सेवादारों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी हैं। वहीं, तीन दिन तक मंदिर केवल भोग-प्रसाद और पूर्व निर्धारित आरतियों के लिए ही बंद होगा, बाकी समय मंदिर खुला रहेगा।
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पांचवें नवरात्र के दिन सकंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किहैं। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि तीसरे नवरात्र तक भक्तों की ओर से 21 लाख का चढ़ावा अर्पित किया गया है।
0 Comments